शुक्रवार, 3 जून 2022

भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया

भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया

भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा क्षेत्र के गांव जधेड़ी में बिजली विभाग को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बिजली कर्मचारियों को व अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि दूसरे के घर अचानक से कूदना या सीढ़ी लगाकर किसी के घर में प्रवेश करना बिल्कुल नियम विरुद्ध है।

ये सभी मांगें रखी गईं...
इसलिए कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऐसा ना करें और जिन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमें किए हैं। उनको तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और पुलिस प्रशासन को भी कहा कि वह भी इस ओर ध्यान दें कि बिजली विभाग द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसे हुए लोगों को परेशान ना करें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन कड़ा कदम उठाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव धीरज लाटयान, जिला उपाध्यक्ष अशोक घटायन, ब्लॉक अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पहलवान सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाकियू को समर्थन देने की घोषणा..
भारतीय किसान यूनियन की गांव कुतुबपुर में आयोजित बैठक में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के दर्जनों जिम्मेदार लोगों ने भाकियू को समर्थन देने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि लंच के समय बैंकों को बंद कर कर दिया जाता है। भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों को बैंक के बाहर खड़ा रहना पड़ता है। जिसकी शिकायत आलाधिकारियों से की गई है। छपार क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में गुरुवार को भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के आवास पर बैठक हुई। बैठक में बरला, खाईखेडी, घुमावटी, खुड्डा, छपार, फलौदा व भैसानी के त्यागी समाज के दर्जनों जिम्मेदार लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी ने एक राह होकर भाकियू में अपनी आस्था जताई। नवनीत त्यागी, पप्पू त्यागी, बबलू त्यागी, रामकुमार त्यागी, अशोक शर्मा, जोनी त्यागी, मास्टर ओमपाल, अमित, मोनू, मंयक, पंकज, सुरेश, राजकुमार, दिनेश त्यागी, योगेश, संदीप खाईखेडी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...