गुरुवार, 23 जून 2022

प्रयागराज: हार्डवेयर की दुकान में चोरी, भय व्याप्त

प्रयागराज: हार्डवेयर की दुकान में चोरी, भय व्याप्त 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जानकारी के अनुसार, जमुना पार रीवा रोड डांडी डभाव में 23/6/2022 को रात्रि 2:00 बजे के लगभग अल्ताफ खान की हार्डवेयर की दुकान की शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखें, नगद 55,000 एवं भारी मात्रा में पीतल एवं एलमुनियम चोर उड़ा ले गए। इस इलाके में अक्सर आए दिन चोरी की घटना घटित होती रहती है। 
पीड़ित दुकानदार ने डभाव के पसियाना के गिरोह पर शक जाहिर किया है। गिरोह का सरगना का नाम पुदीना बताया जा रहा है। दुकानदारों के मुताबिक, यह गिरोह जमुना पार डांडी में बहुत ज्यादा ही चोरी को अंजाम दे रही है। जिससे वहां के सभी दुकानदारों में भय व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...