व्हाट्सएप का एक पुराना घोटाला सामने आया
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप में से एक है। इसके अलावा, रोजाना हजारों लोग इसका हिस्सा बनते है। ऐसे में कुछ व्हाट्सएप घोटाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई देते रहते हैं। इस बार व्हाट्सएप का एक पुराना घोटाला सामने आ रहा है। इसमें स्कैमर्स यूजर्स को संदेश भेज रहे हैं कि उन्होंने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है, जो इनको धोखा देने और उनकी मेहनत की कमाई को चुराने की एक चाल है।
स्कैम को वास्तविक दिखाने के लिए, स्कैमर्स अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति के नाम की तस्वीरों का उपयोग कर रहे हैं। यह मैसेज एक गैर-भारतीय नंबर +92 306 0373744 से भेजा जा रहा है, जिसमें एक पोस्टर इमेज शामिल है। इसमें कहा गया है कि यूजर ने लॉटरी में 25 लाख रुपये की राशि जीती है। इसके बाद मैसेज यूजर को 07666533352 पर कॉल करने और लॉटरी जीतने की सूचना देने को कहता है। पोस्टर के साथ एक ऑडियो संदेश आता है, जो बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताता है।
बता दें कि स्कैमर्स ने पहले भी इसी तरह के तरकीबों का इस्तेमाल किया है ताकि यूजर्स से चोरी करने के लिए उनके फाइनेंशियल डिटेल (बैंक खाता संख्या) हासिल किए जा सके और धोखा दिया जा सके। यह वॉट्सऐप पर यूजर्स को बेवकूफ बनाने के लिए हैकर्स कई तरीकों में से एक है। आर्थिक लाभ की बात करने वाला किसी भी संदेश का जवाब ना दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.