सोमवार, 27 जून 2022

भारी गर्मी और उमस जनता के लिए आफत बनी

भारी गर्मी और उमस जनता के लिए आफत बनी
संदीप मिश्र 
लखनऊ। एक बार फिर भारी गर्मी और उमस जनता के लिए आफत बनकर आई है। संभावना जताई जा रही है कि 28 जून तक बादल उत्तर प्रदेश के के पूर्वी छोर तक पहुंच सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 जून से पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों और पश्चिमी यूपी के अनेक स्थानों में बारिश हो सकती है।
बारिश का यह क्रम जून समाप्त होने तक बना रह सकता है। इस दौरान रुक रुक कर बारिश होगी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यदि बारिश नहीं होती है तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री या उससे ज्यादा हो सकता है। जबकि बारिश होने से इसमे कमी आएगी।
इससे पहले गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिनभर धूप और बदली बनी रही। कभी बादलों ने सूर्य को अपनी आगोश में ले लिया तो फिर कभी धूप ने अपने तीखे मिजाज का अहसास कराया। हालांकि आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं अन्य जिलों में भी बारिश हुई लेकिन उसका असर कुछ ही देर बाद खत्म हो गया।
मालूम हो कि इससे पहले अमौसी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा था कि 26 जून से मानसून आगे बढ़ेगा। इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के 50 फ़ीसदी हिस्से में बारिश होगी। इसके अगले दिन 75 फ़ीसदी हिस्से में बारिश की पूरी संभावना बन रही है और उसमें यूपी कुछ हिस्सों में हो रही बारिश को मानसूनी नहीं कहा जा सकता है। दरअसल या बारिश स्थानीय स्तर पर बने दबाव के चलते हो रही है। मौसम विज्ञान के अनुसार दिन में आसमान साफ होने पर सूर्य की रेडिएशन हीट जानी थी कि दूर के कारण से तेजी से वाष्पीकरण होता है इस बीच आदत आजादी थोड़ी भी बढ़ गई तो एक झोका बारिश आ जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...