सोमवार, 20 जून 2022

विपक्षी दलों व विशेषकर कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार

विपक्षी दलों व विशेषकर कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भाजपा ने सोमवार को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना का राजनीतिकरण करने के लिए विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस पर पलटवार किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल सशस्त्र बलों में सुधार का राजनीतिकरण कर रहे हैं।
पात्रा ने कहा, "अग्निपथ एक ऐसी योजना है, जिसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। देश और सशस्त्र बलों से संबंधित मुद्दों का राजनीतिकरण देखकर दुख होता है, लेकिन कुछ लोग राष्ट्रीय सुरक्षा को दरकिनार कर अपनी गंदी राजनीति करते हैं। आज, लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने जिस तरह से समझाया, उसके बाद योजना, सभी आशंकाओं को दूर कर दिया गया है।"
पात्रा ने कहा कि "यह बहुत दुखद है कि युवाओं को कुछ ऐसे लोगों द्वारा गुमराह किया जा रहा है जो नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री के 'रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म' के विजन को सफल बनाया जाए।
जंतर मंतर पर कांग्रेस के 'सत्याग्रह' का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पहले सुधार की मांग करनी चाहिए थी, उन्होंने (प्रियंका) तब कुछ नहीं कहा था लेकिन अब सत्याग्रह कर रही हैं। यह किस तरह का सत्याग्रह है? उन्होंने कुछ नहीं किया। जब हमारी वायुसेना 10 साल से कम ताकत के साथ काम कर रही थी। हम राफेल लाए, उन्होंने इसका राजनीतिकरण किया और अब, फिर से, वे अग्निपथ का राजनीतिकरण कर रहे हैं।
केंद्र सरकार ने कहा है कि चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद बाहर आने वाले 75 फीसदी युवाओं को पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में ठहराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...