17 माह से पहले 18 वर्ष का हिसाब देना चाहिए
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए आज कहा कि चौहान को कांग्रेस सरकार के 17 माह का हिसाब मांगने से पहले अपने 18 वर्षो के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। कमलनाथ ने यहां सतना से कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चौहान उनसे 17 माह की कांग्रेस सरकार का हिसाब मांगते हैं, लेकिन पहले उन्हें अपने 18 वर्षो का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने किसानों और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया और कहा कि सतना जिले के गांव गांव में बेरोजगार है, उनके रोजगार के लिए भाजपा ने कुछ भी नही किया, उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश नहीं हो रहा, क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं है।
इससे पहले कमलनाथ नगर निगम चुनाव को लेकर सतना पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले सिंधी कैम्प स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका, उसके बाद टाउन हॉल स्थित चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी बात यह रही कि सतना के पूर्व महापौर पुष्कर सिंह अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली। पुष्कर सिंह इससे पहले बहुजन समाज पार्टी और भाजपा में भी रह चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.