चौधरी को पुनः प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलीं
संदीप मिश्र
बस्ती। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार चौधरी को नई कार्यकारिणी में पुनः प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिली है। लखनऊ के दारूलशफा में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुये प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि नई कार्यकारिणी में अनूप सिंह पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जिनके नेतृत्व में पार्टी ने आगामी चुनावों के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दिया है।नई कार्यकारिणी में 01 अध्यक्ष, 04 उपाध्यक्ष, 01 प्रमुख महासचिव, 11 महासचिव, 02 प्रवक्ता, 01 मीडिया प्रभारी, 01 कोषाध्यक्ष, 17 सचिव, 24 कार्यकारिणी सदस्य, 01 कार्यालय प्रभारी सहित 5 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष बनाये गये हैं। नई कार्यकारिणी में जातीय, क्षेत्रीय एवं सामाजिक संतुलन का ध्यान रखा गया है। प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव पार्टी पूरे दमखम से लड़ेगी। उन्होने पार्टी के लोगों का आवाह्न किया वे अपने स्तर से जनसंपर्क शुरू कर दें। पार्टी नेतृत्व का निर्देश मिलते ही जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान तेज किये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.