रविवार, 12 जून 2022

टिकैत ने महिला पत्रकार को भूतनी संबोधित किया

टिकैत ने महिला पत्रकार को भूतनी संबोधित किया 

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र  
नई दिल्ली/बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बुलंदशहर में आयोजित किसान पंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने एक महिला पत्रकार को भूतनी कह दिया। इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों ने इसका विरोध किया। वहीं, महिला पत्रकार ने राकेश टिकैत के द्वारा खुद को भूतनी संबोधित करने पर आपत्ति दर्ज की है। रविवार को आयोजित किसान पंचायत में राकेश टिकैत का यह बयान विवादित बन चुका है।
किसान पंचायत के दौरान स्थानीय मीडिया के लोग राकेश टिकैत से बात करने पहुंचे थे। राकेश टिकैत से तमाम पत्रकार तरह तरह के सवाल कर रहे थे। इसी बीच एक महिला पत्रकार ने राकेश टिकैत से कहा कि आप औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाने गए थे। इस तरह राकेश टिकैत ने कहा कि हम फूल चढ़ाने नहीं गए। राकेश टिकैत आगे बोले लेकिन औरंगजेब मरते समय एक अच्छी जगह मरा। औरंगजेब ने जहां अपने प्राण त्यागे वहां जैन मंदिर है और शिव मंदिर भी है।
इसके बाद महिला पत्रकार ने राकेश टिकैत से सवाल किया कि औरंगजेब के प्राण त्यागने का तो पता नहीं लेकिन आपको क्या नहीं पता है कि औरंगजेब ने कितने मंदिर तोड़े थे और कितनी मस्जिद बनवाई थी। इस सवाल का राकेश टिकैत जवाब नहीं दे रहे थे। इस पर राकेश टिकैत ने सवाल का जवाब दिए बगैर बात घुमाते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां एक बीमारी है।
राकेश टिकैत से जब महिला पत्रकार ने सवाल किया कि आप राजनीतिक पार्टियों को बीमारियां कैसे कह सकते हैं। तो राकेश टिकैत ने इसका भी जवाब नहीं दिया और अन्य बात करने लगे।महिला द्वारा लगातार सवाल पूछने पर राकेश टिकैत ने महिला पत्रकार को भूतनी कहकर संबोधित किया। इसपर महिला पत्रकार ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि मैं लड़की हूं आप मुझे भूतनी कैसे कह सकते हैं। आपको मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इसपर राकेश टिकैत बोले की तुम मेरी बात सुनते ही नहीं हो। बता दें कि राकेश टिकैत के इस बयान के बाद अन्य पत्रकारों ने भी नाराजगी जताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...