फतेही का नया गाना 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' रिलीज
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही का नया गाना 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' रिलीज हो गया है। नोरा फतेही फिल्मों में अभिनय करने के अलावा डांस की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। नोरा फतेही ने अब इंटरनेशनल सिंगर के साथ अपने डांस का दम दिखाया है। नोरा फतेही के नए गाने का नाम 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' है। इस गाने में नोरा फतेही न केवल डांस कर रही हैं, बल्कि अपनी शानदार आवाज में गाना भी गा रही हैं।नोरा फतेही के इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में यूके के कलाकार जैक नाईट नजर आ रहे हैं। नोरा फतेही ने 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' गाने को निर्देशित और प्रोड्यूस भी किया है।
फोरेंसिक का ट्रेलर रिलीज नोरा फतेही ने कहा, "एक कलाकार के रूप में, मैं लगातार एनवेलप को पुश करती हुं और अपने लिए बार रेज करती हूं। डर्टी लिटिल सीक्रेट' वास्तव में मेरे दिल के बहुत करीब है और एक ऐसा ट्रैक है जिसने मुझे कैमरे के पीछे और उसके सामने अपने जुनून को आगे बढ़ाने में मदद की। यह फियरी, फियर्स, बॉल्सी और एक ऐसा ट्रैक है जिससे मैं निजी रूप से एक दर्शक के रूप में इससे जुड़ी हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.