गुरुवार, 30 जून 2022

18 साल की आशिया ने 61 के शमशाद से निकाह किया

18 साल की आशिया ने 61 के शमशाद से निकाह किया 

सुनील श्रीवास्तव 
इस्लामाबाद। जोड़ियां आसमान में बनती हैं। मोहब्बत पर किसका जोर चलता है ? कहा ये भी जाता है कि प्यार अंधा होता है। लेकिन आज के जमाने में कुछ युवाओं की हिम्मत देख ऐसा लगता है कि प्यार अंधा होने के साथ गूंगा और बहरा भी होता है। दरअसल कुछ ऐसा ही हुआ, पाकिस्‍तान में जहां हुई एक शादी सुखिर्यों में है। क्योंकि, 18 साल की खूबसूरत आशिया ने 61 साल के शमशाद से निकाह करके सभी लोगों को हैरान कर दिया। इसके चर्चे पाकिस्तान से होते हुए दुनियाभर में होने लगे। आपको बता दें कि राणा शमशाद रावलपिंडी के रहने वाले हैं। जिन्होंने 43 साल छोटी आशिया से शादी की है।
दोनों में मोहब्‍बत की शुरुआत कैसे हुई। इस बारे में आशिया ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बताया कि उनके शौहर पूरे रावलपिंडी में गरीब लड़कियों की शादी करवाते थे, इनकी ये आदत उसे इतनी अच्‍छी लगी कि उन्होंने उनसे ही निकाह का फैसला कर लिया। आशिया ने आगे कहा कि वो एक दो बार उनसे मिलीं तो बड़ा सुकून मिला और मोहल्‍ले वाले भी इनके बारे में अच्‍छी बातें करते थे। इसके बाद उन्‍होंने फैसला कर लिया कि वो इन्हीं से निकाह करेंगी।
उसी यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए शमशाद ने कहा, ‘मैं खुशनसीब हूं कि इस उम्र में भी इतना धयान रखने वाली लाइफ पार्टनर मिली। ये ऊपरवाले का करम है कि आशिया मेरा बहुत ध्‍यान रखती हैं। वहीं, आशिया ने कहा, शमशाद भी उनका खूब ध्‍यान रखते हैं। आशिया ने बताया कि शमशाद उन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं होने देते। वो उनके परिवार का भी पूरा ख्याल रखते हैं।
शमशाद ने बताया कि उनकी शादी की बात सुनकर कई रिश्‍तेदारों ने मुंह बनाए। उन्होंने कहा कि लोग तो वैसे भी किसी को जीने नहीं देते हैं। कोई न कोई रुकावट पैदा करने की कोशिश करते हैं। लोग मेरी और आशिया की उम्र के अंतर को लेकर हमसे नाराज थे। लेकिन दुनिया की परवाह किए बगैर हमने साथ जिंदगी बिताने का जो वादा किया, उसे आखिरकार हमने पूरा कर दिखाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...