गुरुवार, 23 जून 2022

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज एक महीना पार हो गया जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अपने शहर का ताजा रेट चेक कर सकते हैं।
आज (23 जून) के लिए पेट्रोल-डीजल के नए जारी कर दिए गए हैं। एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया, जब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो कि लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। आखिरी बार 21 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था।
बीते 21 मई को केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की। इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों ने भी वैट कम किया। इसमें राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र सरकार शामिल हैं।
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
इस साल पेट्रोल-डीजल के दामों ने आसमान छू दिया। साल के शुरुआत यानी 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद की कीमतों में उछाल देखने को मिला। 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपये का इजाफा हुआ। हालांकि केंद्र सरकार ने बीते 21 मई को पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को राहत दी।
 गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी 21.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 205 रुपये टूटकर 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 926 रुपये की गिरावट के साथ 59,959 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,885 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था।
बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी में लगतार गिरावट है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहें तो थोड़ा ठहरे! विशेषज्ञों ने कीमत में और कमी आने का अनुमान लगाया है।
50 हजार के नीचे आ सकता है सोना
आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि जिस तरह से सोने और चांदी में गिरावट आ रही है, उसको देखते हुए यह लग रहा है कि दोनों कीमती धातुओं में अभी और गिरावट आएगी। वैश्विक बाजार में कीमते नीचे आ रही हैं। इसका असर भारतीय बाजार पर भी होगा। आने वाले दिनों में सोना 50 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ सकता है। भाव 48 हजार तक भी आ सकता है। ऐसे में सोना खरीदारी थोड़ा रुककर करना फायदेमंद होगा।
वैश्विक बाजार में भी कीमत गिरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी 21.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की कीमतों में नरमी का रुख रहा। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.41 प्रतिशत टूटकर 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गयी। डॉलर के मजबूत होने तथा बांड प्रतिफल में कमी से सोने की कीमत पर असर पड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...