दिल्ली सरकार के मंत्री जैन को अस्पताल में भर्ती कराया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को यहां स्थित एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। जैन फिलहाल धन शोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। जैन (57 वर्ष) को ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गत 30 मई को गिरफ्तार किया था।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें पहले तिहाड़ जेल से जीबी पंत अस्पताल ले जाया गया, फिर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है।’’ केजरीवाल सरकार में जैन बिना किसी विभाग के मंत्री हैं। ईडी उनके खिलाफ कथित हवाला सौदे के मामले में पीएमएलए के तहत जांच कर रही है। गत अप्रैल में ईडी ने जैन परिवार की कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.