शुक्रवार, 3 जून 2022

राजनीति: सीएम ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की

राजनीति: सीएम ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें पोलावरम परियोजना के लिए कर्ज सीमा और वित्त पोषण में वृद्धि करना शामिल है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक में रेड्डी ने राज्य सरकार की शुद्ध कर्ज सीमा को पहले के स्तर पर बहाल करने और एक पखवाड़े में पोलावरम सिंचाई परियोजना की संशोधित अनुमानित लागत (5,548.87 करोड़ रुपये) जारी करने की मांग दोहराई। 
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान राज्य के कई अन्य लंबित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अपनी यात्रा के दूसरे दिन शाह से मुलाकात करने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री विजयवाड़ा के लिए रवाना हुए। जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रेड्डी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं में राज्य के लंबित मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी। इसके अलावा, रेड्डी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...