गुरुवार, 30 जून 2022

मुजफ्फरनगर: चेकिंग के दौरान, 3 वाहन चोर अरेस्ट किए

मुजफ्फरनगर: चेकिंग के दौरान, 3 वाहन चोर अरेस्ट किए 

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। जनपद में बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस चोरो के कब्जे से 3 कार तथा अन्य सामान बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना शाहपुर पुलिस द्वारा आज चेकिंग के दौरान मन्सूरपुर तिराहे के पास से 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पकडे गए चोर वाहन चोरी करके वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उन्हे चलाते व बेचते थे।

पुलिस ने पकडे गए चोरो के पास से 03 इको कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई, 01 मोटर साइकिल बिना नंबर और 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की पहचान आशु उर्फ आस मोहम्मद पुत्र असलम निवासी बसधाड़ा थाना शाहपुर, सलमान पुत्र शमीम निवासी बसधाड़ा थाना शाहपुर, तथा इरशाद पुत्र यामीन निवासी बसधाड़ा थाना शाहपुरके रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वाहन चोर प्रवृति के अपराधी हैं, जो वाहन चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर चलाते एवं बेचते थे। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...