शनिवार, 4 जून 2022

2 अज़ीम शख्सियतों की याद में सेमिनार का आयोजन

2 अज़ीम शख्सियतों की याद में सेमिनार का आयोजन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। दरियाबाद स्थित दरगाह हज़रत अब्बास मे जामतुल मुस्तफा अल उज़मा आलमिया भारत की ओर से दुनिया की 2 अज़ीम शख्सियतों की याद में एक आलमी सेमिनार का आयोजन किया गया। रहबर-ए-इन्कलाब इमाम खुमैनी व अल्लामा ज़ीशान हैदर जव्वादी की खिदमात और उनके क़ौमी जज़बे पर ओलमाओं ने तकरीर की। मेहमाने खुसूसी के तौर पर हुज्जतुल इसलाम वल मुस्लेमीन आक़ाई मोहम्मद शाकिर साहब क़िबला, जामतुल उज़मा अल आलमिया दिल्ली, मौलाना शमीमुल हसन साहब बनारस, मौलाना मोहम्मद हसन मारुफी साहब लन्दन, मौलाना फय्याज़ हुसैन साहब दिल्ली, मौलाना नाज़िम अली साहब खैराबादी मऊ, मौलाना मंज़र सादिक़ साहब लखनऊ, मौलाना सैय्यद हमीदुल हसन ज़ैदी साहब सीतापुर, मौलाना सय्यद रज़ी हैदर साहब इलाहाबाद ने अपने तास्सुरात का इज़हार करते हुए दो अज़ीमुश्शान शख्सियतो की याद को ताज़ा करते हुए उनके क़ौमो मिल्लत और बहबूदी के लिए किए गए कामों का तज़केरा किया।
मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी की क़यादत मे हुए एक रोज़ के सेमिनार की निज़ामत शायर अनीस जायसी ने की शायर रौनक़ सफीपूरी ने अपने तास्सुरात का कुछ इस अन्दाज़ मे ज़िक्र किया। पढ़ा-करबला वाले जिधर से भी गुज़र जाते हैं, इन से तूफान भी टकराकर बिखर जाते हैं।
शायर डॉ. आज़म मेरठी ,शायर व मौलाना आमिरुर रिज़वी, शायर ज़मीर इलाहाबादी, शायर जावेद रिज़वी करारवी ने भी अपने अशआर से अज़ीम शख्सियतो पर रोशनी डाली। मौलाना अम्मार ज़ैदी , खतीब ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ,जलाल हैदर ,फैज़याब हैदर ,खुशनूद रज़ा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...