शुक्रवार, 10 जून 2022

फिल्म ‘खुफिया’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं, तब्बू

फिल्म ‘खुफिया’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं, तब्बू

कविता गर्ग  
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा तब्बू  इन दिनों अनीस बाजी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2 को लेकर वाहवाही बटोर रही हैं। फिल्म में अंजुलिका और मंजुलिका का किरदार निभाकर वह दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाई हुई हैं। अब फिल्म के बाद तब्बू अपनी अपमिंग फिल्म को लेकर बिजी हो गई हैं। उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘खुफिया’ है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। फिल्म के रिलीज होने से पहले तब्बू ने इसे लेकर कई खुलासे किए हैं‌। बता दें, कि अपकमिंग फिल्म ‘खुफिया’ को लेकर तब्बू बेहद उत्साहित हैं। एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने कहा कि नेटफ्लिक्स की ‘खुफिया’ एक जासूसी फिल्म है। इसमें विशाल भारद्वाज का सिग्नेचर टच है।सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म अमर भूषण के लोकप्रिय जासूसी उपन्यास ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित है। फिल्म में अली फजल वामीका गब्बी  और आशीष विद्यार्थी भी हैं।

विशाल भारद्वाज का है सिग्नेचर टच...
तब्बू ने पीटीआई से बातचीत में आगे कहा, ‘यह फिल्म वास्तव में अच्छी बनी है। यह अपने सिग्नेचर टच के साथ क्लासिक विशाल फिल्म की तरह रोमांचकारी, लेकिन अलग है। हमारे पास एक शानदार कलाकारों की टुकड़ी भी है और उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा आया। यह हम सभी के लिए एक निजी फिल्म है क्योंकि हमने इसे चुपचाप दिल्ली में फिर कनाडा में शूट किया.यह एक ऐसी दुनिया है जो, उम्मीद है, आपको पसंद आएगी।
‘खुफिया’ की कहानी में एक रॉ ऑपरेटिव कृष्णा मेहरा की कहानी दिखाई जाएंगी, जिसे एक जासूस और प्रेमी की दोहरी पहचान से जूझते हुए भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वाले का पता लगाने के लिए सौंपा गया है।फिल्म मकबूल (2003) और हैदर (2013) जैसी सफल और प्रशंसित फिल्मों के बाद विशाल और तब्बू के सहयोग को भी चिह्नित करती है।

‘कुट्टी’ में भी दिखेंगी तब्बू...
आपको बता दें ,तब्बू एक और विशाल भारद्वाज प्रोडक्शन, ‘कुट्टी में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म के जरिए विशाल भारद्वाज के बेटे आकाश निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे है। ‘कुट्टी’ में नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...