शुक्रवार, 17 जून 2022

'सुजुकी इंट्रूडर' मोटरसाइकिल को चुपचाप बंद किया

'सुजुकी इंट्रूडर' मोटरसाइकिल को चुपचाप बंद किया

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने देश में 'सुजुकी इंट्रूडर' क्रूजर मोटरसाइकिल को चुपचाप बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अब बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया गया है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल को शायद इसकी कम बिक्री के कारण बंद कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने पहले चिप की कमी और कई अन्य कारकों के कारण मैन्युफेक्चरिंग में समस्याओं का हवाला दिया है। तो हो सकता है कि (वी-स्टॉर्म एसएक्स 250) जैसे नए मॉडलों के लिए जगह बनाने के लिए मोटरसाइकिल को हटा दिया गया हो।
2017 में लॉन्च हुई सुजुकी इंट्रूडर क्रूजर बाइक Bajaj Avenger के सिंहासन के लिए एक सीधी चुनौती के रूप में सामने आई थी। इसे सफल Gixxer प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था और इसमें रोडस्टर के समान इंजन और फीचर्स थे। हालांकि, इसकी बिक्री सुजुकी की उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी। क्योंकि बाइक के एक्सटीरियर डिजाइन को ग्राहकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। इसके साथ ही बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने भी बाइक के लिए भारतीय बाजार में मोटरसाइकिलों के बीच प्रासंगिक बने रहना कठिन बना दिया।
2017 में इसकी लॉन्चिंग के बाद, बाइक को एक साल बाद फ्यूल इंजेक्शन के साथ अपडेट किया गया था, और 2020 में इसे बीएस 6-अनुपालन इंजन के साथ भी अपडेट किया गया था। इस अपडेट ने बाइक की कीमत में बढ़ोतरी भी की जिससे बाइक की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये से ऊपर हो गई।
जबकि  220 (बजाज एवेंजर 220) सहित प्रतिस्पर्धी बाइक ने कम कीमत में ज्यादा पावरफुल इंजन की पेशकश की। जो इंट्रूडर की कमी लग रही थी, खासकर जब काफी लंबे समय तक फीचर्स को भी अपडेट नहीं किया गया था। कम बिक्री, उत्पादन से जुड़ी समस्याएं और नए और महत्वपूर्ण मॉडलों की शुरूआत जैसी वजहों के बीच वाहन निर्माता ने इस मॉडल को बंद कर देना ही मुनाफे का सौदा समझा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...