भारत: 24 घंटे में कोरोना के 6,594 नए मामलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,594 नए मामलें सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 50,548 है। महामारी शुरू होने से अब तक देश में कुल 4,32,36,695 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में मामलों में कमी देखी गई है। इससे पहले लगातार दो दिन कोविड के 8 हजार से अधिक केस सामने आए थे। कल सुबह के अपडेट के मुकाबले नए मामलों में मंगलवार को 18 प्रतिशत कमी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हालांकि भारत में सक्रिय कोरोना मामले अब बढ़कर 50,548 हो गए है। मंगलवार सुबह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,035 मरीजों के ठीक होने के साथ कुल रिकवरी की संख्या 4,26,61,370 तक पहुंच गई है।
दैनिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) अभी 98.67 प्रतिशत है। वहीं, देश भर में कोविड वैक्सीन की 195.35 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.