24 घंटे में 11,739 नए केस मिलें, कोरोना वायरस
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना केस के बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 11,739 नए केस मिले। इसके साथ ही सक्रिय केस में 797 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर कुल 92,576 हो गए। संक्रमण दर 2.59 फीसदी दर्ज की गई।
रविवार सुबह 8 बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,89,973 हो गई। बीते 24 घंटे में 25 लोगों ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई।बीते 24 घंटे में 25 मौतें हुईं। इनमें से 10 की मौत केरल में, दिल्ली में 6, महाराष्ट्र में 4, पश्चिम बंगाल में दो और हिमाचल, झारखंड व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के 0.21 फीसदी है। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों से 98.58 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.59 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 फीसदी है। वहीं, कोविड मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 197.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
तीन दिन से कम मिल रहे नए केस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.