शनिवार, 4 जून 2022

ऑनलाइन गेम में नाबालिक ने 36 लाख गंवाए

ऑनलाइन गेम में नाबालिक ने 36 लाख गंवाए

इकबाल अंसारी  
हैदराबाद। 16 साल के लड़के ने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में 36 लाख रुपये गंवा दिये। हैदराबाद के अंबरपेट इलाके के रहने वाले लड़के ने ऑनलाइन गेम का भुगतान करने के लिए अपनी मां के बैंक खातों का इस्तेमाल किया। 
हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग के मुताबिक, लड़के ने अपने दादा के मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेमिंग ऐप डाउनलोड किया। उसने गेम खेलने के लिए शुरू में 1,500 रुपये और बाद में अपनी मां के बैंक खाते से 10,000 रुपये का इस्तेमाल किया। जैसे ही वह खेलों का आदी हो गया, उसने परिवार के सदस्यों की जानकारी के बिना भारी रकम खर्च करना शुरू कर दिया।
मृतक पुलिस अधिकारी का बेटा 11वीं कक्षा का छात्र 1.45 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का भुगतान करता रहा। जब उसकी मां पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) गई, तो यह जानकर वह चौंक गई कि खाते में पैसा नहीं बचा है। खाते से कुल 27 लाख रुपये खर्च किए गए। फिर उसने एचडीएफसी बैंक में अपने खाते की जांच की और पाया कि 9 लाख रुपये गायब मिले।
महिला साइबर क्राइम थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि यह उसके दिवंगत पति की कमाई थी। उनकी मृत्यु के बाद परिवार को मिलने वाला आर्थिक लाभ भी दोनों बैंक खातों में जमा कर दिया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...