संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिकस्त दी: मान
अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब संगरूर लोकसभा का उपचुनाव में सिमरनजीत सिंह मान ने जीता। उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को शिकस्त दी। आपको बता दें कि ये वही आम आदमी पार्टी है जिसने अभी विधानसभा चुनाव में 117 में 92 सीटें जीती थीं। आम आदमी पार्टी को संगरूर लोकसभा से उपचुनाव में करारी शिकस्त मिली है। अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान विजेता बने हैं।
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने संगरूर लोकसभा उपचुनाव जीत लिया है। यह हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि हमने इस उपचुनाव में सभी राष्ट्रीय दलों को हराया है। मेरी प्राथमिकता संगरूर की खराब आर्थिक स्थिति सहित कर्ज में डूबे किसानों की स्थिति का मुद्दा उठाना होगा। हम पंजाब सरकार के साथ काम करेंगे।पंजाब के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने वाली आम आदमी पार्टी आज संगरूर लोकसभा के उपचुनाव में अपनी ही जमीन पर शिकस्त खा गई।
आपको बता दें कि इस सीट से पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान सांसद हुआ करते थे। अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान ने आप के उम्मीदवार को शिकस्त दे दी।इसके पहले भगवंत मान के सीएम बनने के बाद खाली हुआ संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के वोटों की गिनती आज सुबह से जारी हुई थी। आपको बता दें यहां मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। मतगणना से पहले ऐसा लग रहा था कि इस सीट पर आप, कांग्रेस, अकाली और बीजेपी के बीच टक्कर होगी लेकिन मुकाबला शिअद (ए) और आम आदमी पार्टी के बीच रहा जिसमें शिअद (ए) ने बाजी मारी।इस उपचुनाव में सिर्फ 45.30% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में, 72.40% मतदाता मतदान करने के लिए निकले थे। संगरूर संसदीय चुनावों में सबसे कम मतदान 1991 में हुआ था, जब केवल 10.9% लोगों ने मतदान किया था। यह वह समय था, जब पंजाब में आतंकवाद का बोलबाला था।
सबसे अधिक मतदान सीएम भगवंत मान के निर्वाचन क्षेत्र में हुआ, जो कि 48.26% है। जबकि विधानसभा चुनाव जो सिर्फ चार महीने पहले हुआ था, तब 77.32% मतदान हुआ था। सबसे कम मतदान बरनाला विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।आप ने संगरूर जिला प्रभारी गुरमेल सिंह को मैदान में उतारा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व धूरी विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, जबकि भाजपा उम्मीदवार बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों हैं। ये 4 जून को ही पार्टी में शामिल हुए थे।
2014 के आम चुनावों में संगरूर लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 77.21% था, जबकि 2009 के संसदीय चुनावों में यह 74.41% था। 2004 में इस संसदीय क्षेत्र से 61.6% मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि 1999 के चुनावों में 56.1% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 1998 के चुनावों में 60.1% मतदान हुआ था, जबकि 1996 के संगरूर लोकसभा चुनाव में यह 62.2% था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.