रविवार, 1 मई 2022

बिना अनुमति के सड़क पर धार्मिक कार्यक्रम नहीं

बिना अनुमति के सड़क पर धार्मिक कार्यक्रम नहीं

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। पुलिस और प्रशासन ने इसका पालन कराने के लिए धर्म गुरुओं से भी बात की है। स्पष्ट कर दिया कि बिना अनुमति के सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि इसका सख्ती से पालन किया जा सके।

ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा...
शासन का आदेश मिलने के बाद सभी कप्तानों ने इसका पालन कराने का निर्णय लिया है। दोनों संप्रदाय से जुड़े मुख्य लोगों को पुलिस ने बताया है कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल या सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। हाल में आने वाली ईद पर ईदगाह में सड़क पर नमाज अदा नहीं करने दी जाएगी। इसके लिए ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छह थाना प्रभारी, तीन सीओ तथा एसपी सिटी की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा आरएएफ की एक कंपनी को भी लगा दिया गया है। नमाज अदा करने की वीडियो भी बनाई जाएगी, ताकि सड़क पर नमाज अदाकर माहौल बिगाडऩे वालों पर कार्रवाई हो सकें।

इनका कहना है
आमजन की परेशानी को देखते हुए सड़क या सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। सभी संप्रदाय के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। धर्म गुरु भी अपने संप्रदाय के लोगों से इसके लिए अपील कर रहे हैं।

मेरठ पुलिस ने चांद रात और ईद-उल-फितर पर सुरक्षा का प्लान जारी कर दिया है। बाइक स्टंट करने वालों पर खासतौर पर नजर रहेगी। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। स्टंट करने वालों को रोकने के लिए शहर में 39 बैरियर लगाए जाएंगे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बाइक स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहरभर में निगरानी के लिए चार स्थानों पर ड्रोन उड़ाया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर जनपद को 14 जोन और 31 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में थाना प्रभारी और जोन पर सीओ को जिम्मेदारी दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में आरएएफ की दो कंपनी लगा दी गई हैं। इसके अलावा एसपी क्राइम और एसपी यातायात भी पुलिस बल के साथ गतिशील रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...