लोकायुक्त कानून को लेकर 'आंदोलन' की चेतावनी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकायुक्त कानून को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस की सरकार थी उन्होंने कानून बनाने का वादा किया था। फडणवीस सरकार के जाने के बाद आई ठाकरे सरकार ने भी लोकायुक्त कानून बनाने का वादा किया था। मगर आज तक इस संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने आगे कहा मुख्यमंत्री क्यों हमारी मांग को अनसुना कर रहे हैं पता नहीं ? ऐसे में हमारे पास आंदोलन करने के अलावा और कोई चारा नहीं...। अन्ना हजारे ने ठाकरे सरकार को चेतावनी दी है कि या तो कानून बनाएं या सरकार से इस्तीफा दें।
अहमदनगर में मीडिया से बात करते हुए अन्ना हजारे ने महाविकास अघाड़ी सरकार को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने लिखित आश्वासन दिया था। लोकायुक्त अधिनियम के तहत सात बैठकें हुईं। अन्ना हजारे ने कहा कि दो साल बाद भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.