शनिवार, 14 मई 2022

फिल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' की शूटिंग प्रारंभ

फिल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' की शूटिंग प्रारंभ 

कविता गर्ग            
मुंबई। बॉलीवुड के दंबग खान सलमान ने अपनी नई फिल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू कर दी है। अपना फर्स्ट लुक साझा करते हुए सलमान खान ने शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है। हालांकि, इस फोटो के साथ उन्होंने फिल्म का जिक्र नहीं किया। मगर उनके प्रशंसक कयास लगा रहे हैं कि यह सल्लू का 'कभी ईद कभी दिवाली' का लुक हो सकता है। बता दें कि फिलहाल सलमान खान मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं। एक दिन पहले पूजा हेगड़े ने भी तस्वीर शेयर कर इस बारे में पुष्टि की थी।

एक्शन मोड में नजर आए...
इस तस्वीर में सलमान खान के बाल लंबे नजर आ रहे हैं। साथ ही वह एक्शन करने हुए भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने ब्लैक डेनेम जैकेट पहनी हुई है। सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में मुख्य भूमिका में तेलुगु अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले में एक विशेष सेट पर शुरू हुई है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं और इसमें फीमेल लीड रोल में पूजा हेगड़े हैं।

इस फिल्म में भी लंबे बालों में आए थे नजर...
आयुष शर्मा के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'अंतिम' में भी वह लंबे बाल में सिख के रोल में नजर आए थे। लेकिन इस बार उनका लुक डैशिंग और एकदम अलग अंदाज देखने को मिलेगा। दर्शकों को  फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि शुक्रवार को पूजा हेगड़े ने भी अपनी एक फोटो साझा की थी, जिसमे उन्होंने सलमान खान का ब्रेसलेट अपने हाथ में पहना हुआ था। फोटो साझा कर पूजा ने लिखा था, 'शूटिंग शुरू हुई।' आयुष भी जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर...
फिल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' के अलावा सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। वहीं शाहरुख खान की 'पठान' और तेलुगू फिल्म 'गॉड फादर' में भी उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा। बता दें कि फिल्म 'गॉड फादर' उनकी तेलगू डेब्यू फिल्म है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...