भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को नसीहत
हरिओम उपाध्याय
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है। ललितपुर में जब अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए तो सीएम योगी ने नेताओं को डांटते हुए हा कि पहले अपनी दलाली बंद करो, अफसरों को मैं सुधार दूंगा। पार्टी के नेताओं ने कहा था कि अफसर वसूली कर रहे हैं। इस वजह से पार्टी की छवि खराब हो रही है।
ललितपुर के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में सीएम योगी ने जमकर नसीहत दी। साथ ही, सीएम योगी ने प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी और जिलाध्यक्ष का एक कोर ग्रुप बनाया। योगी ने कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कोर ग्रुप के पास अपनी शिकायतें भेजें। यही ग्रुप शिकायतों का निराकरण कराएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.