शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार बाकू
अखिलेश पांडेय
बाकू। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने कहा है कि बाकू येरेवान के साथ अपना रिश्ता सामान्य बनाने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। अलीयेव ने अजरबैजान-लिथुआनिया व्यापार मंच के इतर बाकू में लिथुआनियाई राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा के साथ बुधवार को एक बैठक की।
राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा, 'बेशक, हमने अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच सामान्यीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा की है। मुझे पता है कि राष्ट्रपति (नौसेदा) अजरबैजान के बाद आर्मेनिया का दौरा करेंगे इसलिए मुझे यकीन है कि दोनों स्थानों का दौरा करने के बाद उनके सामने पूरी तस्वीर होगी, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। हम आर्मेनिया के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं। हम रिश्तों को सामान्य बनाना और दुश्मनी को दोस्ती में बदलना चाहते हैं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.