बिना बिजली के काम करेगा, एलईडी इन्वर्टर बल्ब
डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। हर दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है और गर्मी के साथ-साथ भारत सहित कई देशों में बिजली की समस्या भी काफी ज्यादा है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल के प्रोडक्ट की जानकारी है। हम आपको 200 रुपये से भी कम के प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप अपने घर को बिना बिजली के भी रोशन कर सकेंगे।
बिना बिजली के भी काम करेगा ये एलईडी इन्वर्टर बल्ब...
सबसे पहले हम आरएससीटी 9W एलईडी इन्वर्टर बल्ब की बात कर रहे हैं, जो एक रिचार्जेबल इमरजेंसी एलईडी बल्ब है। आपको बता दें कि ये एक एसी/डीसी बल्ब है। जो सफेद रंग में आता है और 9W के पावर में उपलब्ध है। यह 220-240V की बैटरी कपैसिटी से लैस है और इसमें 2200mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि फुल चार्ज होने में इसे 6-8 घंटों का का समय लगता है और आप इसे तब भी इस्तेमाल कर सकते हैं जब बिजली न आ रही हो। अगर घर में लाइट न हो, तो ये एलईडी इन्वर्टर बल्ब 5 घंटे तक का शानदार बैकअप देता है। प्लास्टिक और एल्युमीनियम का बना ये बल्ब कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे अमेजन से आप 179 रुपये में खरीद सकते हैं।
एक और भी है ऑप्शन...
बूस्ट 15W इन्वर्टर एलईडी बल्ब भी ईके ऑप्शन है। लेकिन इसकी कीमत 299 रुपये है। इस बल्ब को भी अमेजन से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि ये एक रिचार्जेबल इमरजेंसी एल ईडी बल्ब है। जो 15W के पावर के साथ आती है। यह भी एक एसी/डीसी बल्ब है। जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खासियत यही है कि ये खुद चार्ज होता है और फिर लाइट जाने के बाद अपने आप ही ऑन हो जाता है। ये इन्वर्टर बल्ब पॉली कार्बोनेट से बना है और फुल चार्ज होने के बाद यह 4 घंटे तक उपयोग में लाया जा सकता है। कई रंगों में उपलब्ध ये बल्ब बहुत किफायती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.