बुधवार, 4 मई 2022

राजनीति: विधानसभाओं के दौरे पर निकलें सीएम

राजनीति: विधानसभाओं के दौरे पर निकलें सीएम

दुष्यंत टीकम  

बलरामपुर। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभाओं के दौरे पर निकल गए हैं। जहां योजनाओं के धरातल पर रूबरू होने के साथ अधिकारियों के साथ विधायको की भी सांसे अटकी हुई है। जाहिर है, कि योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा कितना पहनाया गया है और कोताही पर शामत आनी तय है। इसी के साथ आज सीएम भूपेश बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के कुसमी में हैं और योजनाओं को बारीकी से देख रहे हैं। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे वही हुआ है। पहली शामत कुसमी नगरपंचायत सीएमओ के ऊपर गिरी है।

जो जानकारी है उस अनुसार सीएमओ को सस्पेंड कर दिया गया है, कुसमी के दौरे पर सीएम राशन दुकानों को देख रहे थे, तभी एक महिला ने सीएम से अपनी दास्तां सुना दी, कि वो तीन साल से राशन के लिए भटक रही है, उसने तमाम हाथ पैर मारे हैं। लेकिन, अब किसी ने उसके साथ न्याय नही किया है। तीन साल पहले जो उसका नाम गरीबी रेखा में था, उसे काट दिया गया है, और वह तब से राशन के लिए चक्कर लगा रही है। इस शिकायत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सीएमओ को सस्पेंड के निर्देश दे दिए। महिला का नाम शशिकला बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...