राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट का संचालन पुनः प्रारंभ
दुष्यंत टीकम
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके के ट्विटर अकाउंट का संचालन रविवार से पुनः प्रारंभ हो गया है। 19 मई को अज्ञात शख्स ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था, जिसे अब बहाल कर लिया गया है। राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करना भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैकरों ने 19 मई को हैक कर लिया था, जिसके बाद राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में एक-दो नहीं, बल्कि 17 बार पोस्ट किया गया था। इस बात की जानकारी मिलते ही सचिवालय के लोगों ने आनन-फानन में पासवर्ड बदलकर राज्यपाल का अकाउंट बहाल किया था, लेकिन, कुछ दिन बाद फिर वहीं वाकया घटित हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.