सोमवार, 16 मई 2022

वरिष्ठ पदाधिकारी को उम्मीदवार घोषित किया: जदयू

वरिष्ठ पदाधिकारी को उम्मीदवार घोषित किया: जदयू 

अविनाश श्रीवास्तव      

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने सांसद किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल हेगड़े को सोमवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिह उर्फ लल्लन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी ने बिहार से राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अनिल हेगड़े को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

यह सीट पार्टी सासंद डॉ. महेंद्र प्रसाद के आकस्मिक निधन से खाली हुई थी। हेगड़े लंबे समय से जदयू के राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी रहे हैं तथा विधानसभा एवं संसदीय चुनावों के दौरान पार्टी एवं चुनाव आयोग के बीच समन्वय के लिए जिम्मेदार रहे हैं। वह खबरों में कम रहते हैं और पिछले दो दशक से पार्टी के सर्वेसर्वा समझे जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...