प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने की दिशा में मंथन
रोशनी पांडेय
नई दिल्ली। राज्यसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों के बीच खींच-तान शुरू हो गई है। राज्यसभा की 4 सीटों पर 10 जून को होने जा रहे चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने की दिशा में मंथन शुरू कर दिया है। राज्यसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में एक बार फिर विधायकों की राजनीतिक बाड़ेबंदी देखने को मिल सकती है। हालांकि, संख्या बल के हिसाब से देखें तो कांग्रेस 2 सीटें और 1 सीट बीजेपी के खाते में साफ तौर पर जाएगी। लेकिन चौथी सीट के लिए दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है। जहां अभी तक कांग्रेस का पलड़ा भारी है और इस सीट पर निर्दलीय विधायकों की भूमिका अहम होगी। वहीं बीजेपी चौथी सीट के लिए कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के मूड में दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि अगर बीजेपी 2 सीटों पर प्रत्याशी उतारती है तो फिर विधायकों की बाड़ाबंदी तय है।
बता दें कि चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक चुनावों के लिए 24 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और प्रत्याशी 31 मई तक नॉमिनेशन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में राज्यों की सरकारों के साथ ही दिल्ली तक राजनीतिक हलचलें होनी तय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.