दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट का आयोजन
सुनील श्रीवास्तव
वाशिंगटन डीसी। मेट गाला को साल 2022 में किया जा रहा है। तो पुरे विश्व की लोगो में इसको लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। भारत में भी यह जोरों से छाया हुआ है। मेटा गाला का आयोजन हर साल न्यूयॉर्क में किया जाता है जो की अमेरिका का एक मशहूर शहर है।
दुनिया भर की मशहूर हस्तियां अपने हुश्न के जलवे रेड कार्पेट पर, न्यूयॉर्क शहर में बिखेरने वाले है। बताया जाता है की यह एक दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट कहा जाता है।
देसी ग्लैमर और अमेरिकन इंस्पिरेशन वाली इस आउटफिट को भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है। मेट गाला 2022 के लिए नताशा पूनावाला के बस्टियर टॉप को शिअपरेल्ली से डिजाइन करवाया गया। यही कारण है कि नताशा को मेट गाला नाइट की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। और अब हर ओर उनकी ही चर्चा हो रही है।
नताशा ने मेट गाला के आउटफिट में गोल्ड हैंडक्राफ्टेड टुले साड़ी के साथ-साथ स्वीपिंग ट्रेल रखा। इस साड़ी में सब्यसाची मुखर्जी ने रेशमी चमकदार कढ़ाई और सुनहरे धागों का इस्तेमाल किया है। बता दें कि इससे पहले भी भारतीय अदाकाराएं मेट गाला में देसी तड़का लगा चुकी हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा का लुक हर साल चर्चाओं का विषय बना रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.