शामली: डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। आरएलडी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल, दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां आरएलडी नेताओ द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को किसानों की समस्याओं को एवं बढ़ती मंहगाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। आरएलडी द्वारा 15 दिन में उक्त समस्याओं का समाधान न होने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी गई है।
आपको बता दे की मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल दर्ज़नो कार्यकर्ताओं के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जनपद की सभी शुगर मिलो पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान बाकी है। जिसमें न मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है और उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके चलते राष्टीय लोकदल द्वारा यथाशीघ्र किसानों का गन्ना बकाया भुगतान दिलावने की मांग की है। इसके अलावा आवारा पशुओं की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है, जो कि किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को उजाड़ देते है।जिसके चलते किसानों को बड़ा नुकसान होता है और उन्हें दिन रात मजबूरन खेतो में पहरा देना पड़ रहा है एवं आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती है। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.