मंगलवार, 3 मई 2022

कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप 
नरेश राघानी  
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी तुष्टिकरण की नीति के कारण प्रदेश को अराजक तत्वों ने गिरफ्त में ले लिया है और राज्य सरकार का तुष्टकरण का रवैया कांग्रेस के डूबने का सबसे बड़ा कारण बनेगा।
डा पूनिया ने जोधपुर में उपद्रव के बाद तनाव के मामले पर अपने बयान में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चूनौती बनी हुई है और राजस्थान के बारे में देश में शांतिप्रिय प्रदेश के रुप में एक मिसाल दी जाती थी लेकिन कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत के नेतृत्व में तुष्टकरण की राजनीति के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था भंग हुई है जो चूनौतीपूर्ण और चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि कल ईद की पूर्व संध्या पर जोधपुर में स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर भगवा ध्वज को उतारकर इस्लामिक झंडा लगाया गया और जिस तरीके से वहां हिंसा की गई, जिससे साफ तौर पर यह जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार का तुष्टीकरण रवैया उनके डूबने का सबसे बड़ा कारण बनेगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह तोड़फोड़ एवं अराजकता की कोशिश की गई हैं, यह एक बानगी है और करौली की घटना से साबित हो जाता है कि सरकार के संरक्षण में इस तरह की घटनाओं को किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रश्न उठता है कांग्रेस सरकार आती है तब ही इस तरह की घटना क्यों होती है, कयोंकि संरक्षण मिलता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की नीति के कारण प्रदेश को अराजक तत्वों ने गिरफ्त में लिया है और यह कांग्रेस के डूबने का बड़ा कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति, सद्भाव एवं जन सुरक्षा के लिए अपने वोट बैंक की राजनीति को छोड़कर लोगों की सुरक्षा की फिक्र करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...