सोमवार, 2 मई 2022

यूक्रेनी सैनिकों को भेजा, रानी का पोस्ट कार्ड

यूक्रेनी सैनिकों को भेजा, रानी का पोस्ट कार्ड 

सुनील श्रीवास्तव
कीव/मॉस्को/मेड्रिड। रूस-यूक्रेन के बीच पिछले दो महीने से जंग जारी है। युद्ध लंबा खिंच रहा है। ऐसे में यूरोपीय देश अपने-अपने तरीके से यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। स्पेन की रानी लेटिज़िया ने ग्रेनेड और लॉन्चर जैसे हथियारों के साथ अपने हाथों से लिखा एक पोस्ट कार्ड, यूक्रेनी सैनिकों को भेजा है। इसके साथ रानी ने यूक्रेनी सैनिकों के लिए स्पेन का ट्रैडीशनल सॉसेज भी भेजा है।
रानी ने अपने शुभकामना संदेश और सॉसेस को ग्रेनेड के बक्से में रख कर यूक्रेनी सैनिकों तक भिजवाया। बता दें कि स्पेन यूक्रेन को लड़ाई जारी रखने के लिए ग्रेनेड और दूसरे हथियार भेज रहा है। 
रानी लेटिज़िया ने इसी हथियार के खेप के साथ लेटर और सॉसेज भेजा था। शुरुआत में एक यूक्रेनी सैनिक को ग्रेनेड के डब्बे में महारानी का लेटर मिला तो उसे यकीन नहीं हुआ। लेकिन बाद में जब उस पर रॉयल मुहर और महारानी का साइन देखा तब जाकर सबको यकीन हुआ।
रानी ने लिखा- आपकी जीत चाहती हूं।
अपने छोटे से संदेश में रानी ने यूक्रेनी सैनिकों के लिए लिखा कि ‘मैं आपकी जीत चाहती हैं। प्यार के साथ, लेटिज़िया…’ 49 साल की रानी लेटिज़िया स्पेन के राजा फिलिप छठवें की पत्नी हैं। स्पेन में उन्हें काफी लोकप्रिय माना जाता है। वो वहां के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं।
रानी लेटिज़िया इससे पहले भी यूक्रेन का समर्थन करती रही हैं। यूक्रेन पर रूसी हमले के कुछ दिन बाद ही लेटिज़िया ने यूक्रेन में पहले जाने वाले पारंम्परिक गाउन को पहन कर यूक्रेनियों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...