पूर्व प्रधानमंत्री ने 'खुद की तुलना गधे से' की
अखिलेश पांडेय
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर अपनी जगहंसाई करवा ली है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान ऐसा बयान दिया, जिस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, इमरान खान ने खुद की तुलना गधे से करते हुए कहा, कि गधा तो गधा ही रहता है।
पाकिस्तानी पत्रकार हसन जैदी ने इमरान खान के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इमरान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साक्षात्कार के दौरान इमरान खान ने कहा कि "मैंने इसे (यूके) को अपना घर कभी नहीं माना, क्योंकि मैं एक पाकिस्तानी था और मैं ब्रिटिश नहीं बन पाऊंगा। अगर आप गधे पर लाइन खींचते हैं, तो वह ज़ेबरा नहीं बनता है। गधा गधा ही रहेगा।
इमरान खान इससे पहले भी कई बार विवादित बयान देकर ट्रोल हो चुके हैं। इससे पहले इमरान ने ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था, जिसपर उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसके साथ ही इमरान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो जरदारी की आलोचना करते हुए उन्हें 'बिलावल साहिबा' कह कर संबोधित किया था। इसके बाद भी उनपर मीम्स बनाए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.