सोमवार, 2 मई 2022

एंबर और जॉनी के बारे में काफी निगेटिव खबरें

एंबर और जॉनी के बारे में काफी निगेटिव खबरें
अखिलेश पांडेय  
वाशिंगटन डीसी। हॉलिवुड ऐक्ट्रेस एंबर हर्ड इन दिनों अपने एक्स-हसबैंड जॉनी डेप के मानहानि के केस के कारण सुर्खियों में हैं। अभी इस केस का ट्रायल चल रहा है। जिसमें कई चौंकाने वाले और अजीब खुलासे हो रहे हैं। इन खुलासों के बाद एंबर हर्ड और जॉनी डेप के बारे में काफी निगेटिव खबरें पूरी दुनिया में चल रही थीं। इन खबरों से एंबर हर्ड काफी नाराज हैं। अभी केस की सुनवाई में एंबर और जॉनी दोनों कोर्ट में मौजूद रहते हैं।
PR टीम को दिखाया बाहर का रास्ता
अब द न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट की मानें तो एंबर अपने बारे में चल रही खबरों से इतनी नाराज हैं कि उन्होंने अपनी पीआर टीम को नौकरी से निकाल दिया है। एंबर ने यह कदम अपने बारे में आ रहीं निगेटिव खबरों के कारण किया है। एक सूत्र ने बताया कि एंबर को खुद के बारे में बुरी हेडलाइंस बिल्कुल भी पसंद नहीं आई हैं। अब एंबर ने एक नई पीआर फर्म को अपने लिए हायर किया है।
बता दें कि जॉनी डेप ने एंबर पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का दावा किया है। उनका आरोप है कि साल 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे एक लेख में एंबर ने जॉनी पर घरेलू हिंसा के बेबुनियाद आरोप लगाए थे। जॉनी ने यह भी कहा कि एक्स-वाइफ एंबर के इन आरोपों का बेहद निगेटिव असर उनकी छवि और फिल्मी करियर पर पड़ा है। खबर है कि एंबर के घरेलू हिंसा के दावों के बाद जॉनी को कई बड़ी फिल्मों से बाहर निकाल दिया गया है। हालांकि एंबर के वकील का दावा है कि एंबर ने कहीं भी अपने लेख में जॉनी डेप का नाम नहीं लिया था।
ने एंबर हर्ड के साथ किया था। जॉनी डेप केस में इन 5 दावों ने कर दिया भेजा फ्राई
मुश्किल से एक साल चली शादी
मानहानि के इस केस में ट्रायल पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है और 3 हफ्ते तक चलेगा। इसमें जॉनी के बयान पहले ही दर्ज करा लिए गए हैं। अपने बयान में जॉनी ने दावा किया है कि वह खुद ही घरेलू हिंसा के शिकार रहे हैं। बता दें कि जॉनी और एंबर की मुलाकात फिल्म ‘द रम डायरी’ के दौरान हुई थी। इसके बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी। यह शादी बहुत ही कम दिनों चली और एक साल के भीतर ही दोनों अलग हो गए। साल 2017 में जॉनी और एंबर का तलाक हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...