सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित: डीएम
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने अवैध पार्किंग एवं डग्गामार वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा एस.पी ट्रैफिक को दिया है। उन्होंने ओवर लोडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न होने देने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी तथा एनएचआई के अभियंताओं को चिन्हित ब्लैक स्पाॅट स्थलों पर साइनेजेज, लाइटिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ब्लैक स्पाॅट स्थलों के सबसे नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एम्बुलेंस के कर्मचारियों का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। उन्होंने एनएच पर मानक के अनुसार निर्धारित गतिसीमा का साइनेज बोर्ड लगाये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए जाम से निपटने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.