75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ की मांग
संदीप मिश्र
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने शासन से 75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे हैं। वित्तीय बजट की बैठक में सड़कों को मुद्दा मुख्य रहा है। नगर क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त होने के अलावा नया निर्माण होना है। इसके लिए पालिका के पास पूर्ण रुप से बजट नहीं है।
कई क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल....
सड़कों को लेकर पालिका ने सर्वेक्षण कराया है। 40 से अधिक सड़क ऐसी हैं, जिनका पुन: निर्माण होना है। वार्ड-4 इस्लामनगर, जमुना विहार, नई आबादी, सद्दीकनगर, देवीदास आदि स्थानों पर सड़क अधिक खराब पड़ी है।
प्रस्तावित निर्माण में 500 मीटर से लेकर दो किलोमीटर लंबी दूरी की सड़कें है। जिन पर बड़े पैमाने पर बजट खर्च होगा। निर्माण विभाग से बरसात से पहले मुख्य सड़कों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है।
प्रस्तावित निर्माण में 500 मीटर से लेकर दो किलोमीटर लंबी दूरी की सड़कें है। जिन पर बड़े पैमाने पर बजट खर्च होगा। निर्माण विभाग से बरसात से पहले मुख्य सड़कों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है।
सभासदों ने कर रखी है शिकायत...
वार्डों में विकास कार्य ठप होने की सभासदों ने शासन स्तर तक शिकायत कर रखी है। वार्ड-4 की सभासद रिहाना, वार्ड-11 की सभासद रेखा सहरावत आदि ने डीएम, कमिश्नर को उनके वार्ड में सड़क मरम्मत, निर्माण कराए जाने की गुहार लगा रही है। इसके चलते नगर पालिका का वर्तमान बोर्ड अपने अंतिम समय से पहले वार्डों में व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए प्रयास कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.