ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, मौंत
अविनाश श्रीवास्तव
बक्सर। चौसा-रामगढ़ पथ पर रोइनीभान गांव के समीप ट्रक (डम्फर) ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी विभत्स थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि यह इलाका चौसा प्रखंड की सीमा के अंतिम छोर पर है। लेकिन, थाना राजपुर लगता है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो कुछ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया।
तब उनकी पहचान मो सरदार हुसैन (40) व सरवरी बेगम (35) के रुप में हुई। वे आरा जिला के शाहपुर के रहने वाले थे। वे मोहनिया में किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी चौसा की तरफ आ रहे डम्फर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। राजपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक का चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजन भी बक्सर पहुंच गए हैं। उनके द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.