रिलायंस जियो ने नए क्रिकेट प्लान लॉन्च कियें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए क्रिकेट प्लान लॉन्च कियें हैं। जियो के इन रिचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और चाहते हैं कि हर दिन 2 जीबी से ज्यादा डेटा और फ्री हॉटस्टार मिले तो जियो के पास आपके लिए एक बेहतरीन प्रीपेड रिचार्ज है। आप महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म करने के लिए 2,999 रुपये वाला जियो क्रिकेट प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान को लेने के बाद साल भर रिचार्ज की छुट्टी हो जाएगी। रिलायंस जियो के 2,999 रुपये वाला जियो क्रिकेट प्लान एक ऐनुअल प्लान है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन है।
इस प्लान में कुल 912.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी का कहना है कि हर दिन मिलने वाले 2.5 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। यानी ग्राहक इस प्लान में कुल 912.5 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। जियो के इस सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल की सुविधा मलिती है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।बात करें प्लान में मिलने वाले फ्री ऑफर्स की तो जियो यूजर्स साल भर डिज्नी+ हॉटस्टार का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त दिया जाता है।बात करें सालाना प्लान की तो इसके अलावा कंपनी के पास 2,879 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है।
इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को कुल 730 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.