बुधवार, 18 मई 2022

प्रयागराज: खंभे से बांधकर, युवक की पिटाई

प्रयागराज: खंभे से बांधकर, युवक की पिटाई

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। अतरसुइया थाना अंतर्गत एक युवक सुबह करीब 6 बजे चोरी करने की नीयत से रानीमंडी स्थित एक बंद घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसी वक्त पड़ोस के लोगों ने उसे देख लिया, वह भागने लगा तो लोगों ने पकड़कर उसे जंजीर से खंभे से बांधकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक बहुत नशे की हालत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। अतरसुइया थानाध्यक्ष का कहना है कि सुबह करीब 6 बजे पीआरबी को चोरी करने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। पीआरबी के सिपाही मौके पर पहुंचे। उस युवक को थाने लेकर आये हैं। वह नशे की हालत में है।


पूछताछ के दौरान वह अपना नाम तौकीर बता रहा है। बताया जा रहा है कि रानीमंडी के बंद घर से तौकीर सरिया चोरी कर रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि अतरसुईया, खुल्दाबाद, मीरापुर आदि एरिया में नशे की लत में पड़कर युवा छोटी-मोटी चोरी कर रहे हैं। कभी-कभी युवक को लोगों के द्वारा पकड़ा भी गया, पर परिवार वालों की गुजारिश पर लोगों ने ऐसे युवकों को पुलिस के हवाले नहीं किया है।
लेकिन, लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना पर अब रोक लगना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...