परेड, पुलिस लाइन व परिसर का निरीक्षण किया
संदीप मिश्र
मिर्जापुर। शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र आरके भारद्वाज द्वारा जनपद के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में परेड ग्राउण्ड में होने वाली शुक्रवार की परेड का निरीक्षण कर पुलिस लाइन व परिसर का निरीक्षण किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात् परेड का निरीक्षण किया गया। परेड पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा परेड की विभिन्न कवायत की गई। इस दौरान परेड में शामिल यूपी-112 सहित विभिन्न थानों के वाहनों में लगी वीकन लाइट, हूटर इत्यादि की सक्रियता को चेक किया गया तथा डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट आदि का निरीक्षण कर संबंधित को देख-रेख एवं कुशल संचालन हेतु निर्देशित किया गया।
अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अपने-अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने तथा आमजन के साथ सद् व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के समस्त पुलिस उपाधीक्षकगण द्वारा परेड की विभिन्न कवायद/ड्रिल कराकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अपने-अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने तथा आमजन के साथ सद् व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के समस्त पुलिस उपाधीक्षकगण द्वारा परेड की विभिन्न कवायद/ड्रिल कराकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र द्वारा बाद परेड पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गई तत्पश्चात् गार्द रूम, शस्त्रागार, मेस, बैरक, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर, आवासीय परिसर, रेडियों शाखा सहित आर0टी0सी0 बैरक व मेस का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। यातायात शाखा व एम0टी0 शाखा का भी निरीक्षण कर वाहनों में लगे विभिन्न यंत्रों/उपकरणों की वस्तु स्थिति के बारें में जानकारी ली गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों को गहनता से चेक किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.