मंगलवार, 31 मई 2022

झटका: 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे पटेल

झटका: 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे पटेल 

नरेश राघानी  
अहमदाबाद। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून (गुरुवार) को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। वह अपने 15 हजार समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। बताया जा रहा है, कि कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी हार्दिक पटेल के साथ बीजेपी का दामन थामेंगे। हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने अभी हाल में ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने का संकेत दिया था।
बता दें कि गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में हार्दिक पटेल को अपने पाले में लाकर बीजेपी ने पाटीदार समाज को बड़ा संदेश दिया है। पाटीदार समाज में हार्दिक पटेल का काफी जनाधार माना जाता है।
अभी हाल में पार्टी छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का ध्यान मोबाइल फोन में लगा रहता है। गुजरात कांग्रेस के नेता उन्हें चिकन और सैंडविच की व्यवस्था करने में लगे रहते हैं। 
हार्दिक पटेल ने सोनिया गांधी को लिखे त्यात्र पत्र में पार्टी नेताओं पर सवाल उठाया था। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि हार्दिक देशद्रोह के मामले में जेल जाने की डर से पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में जाना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने जुलाई 2020 में हार्दिक पटेल को कांग्रेस में शामिल कराया था। इसके एक साल बाद पार्टी ने उन्हें गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया। कांग्रेस को हार्दिक पटेल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सोनिया गांधी को तगड़ा झटका दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...