‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज
इकबाल अंसारी
कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर आगामी त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव के संबध में कथित तौर पर ‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में केपीसीसी अध्यक्ष के.सुधाकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुधाकरण द्वारा की गई कथित टिप्पणी के दो दिन बाद की है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह मामला कानूनन नहीं टिकेगा।
पुलिस ने सुधाकरण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 153 (दंगा भड़काने के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पलारिवत्तम पुलिस ने यह कार्रवाई एक माकपा कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के बारे पर बाद में फैसला किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.