सोमवार, 2 मई 2022

रिहायशी इलाके में आग लगने से 8 की मौंत

रिहायशी इलाके में आग लगने से 8 की मौंत  

सुनील श्रीवास्तव
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में सोमवार तड़के स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर के एक रिहायशी इलाके में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय डीजेडबीबी रेडियो ने फायर प्रोटेक्शन ब्यूरो के अधिकारियों के हवाले से बताया कि क्यूज़ोन सिटी उपनगर में फिलीपींस विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब पांच बजे आग लगने पीड़ित घरों में फंस गए थे। एक घर में बच्चों समेत छह की मौत हुई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आग में करीब 80 घर जल गए तथा 250 परिवार प्रभावित हुए है। आग से बचने के प्रयास में घरों से बाहर कूदने से कुछ निवासी घायल हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...