ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की
भानु प्रताप उपाध्याय
गढ़ी पुख्ता। गांव में हाईटेंशन लाइन का खंभा लगाने गए विद्युत कर्मियों का का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने घरों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की। चेतावनी दी यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। गढ़ीपुख़्ता क्षेत्र के जंधेड़ी गांव में घरों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन जा रही हे। आंधी तूफान के में लाइन का खंभा टूटकर गिर गया था, जिससे घरों के ऊपर हाईटेंशन लाइन के तार गिर गए थे। रविवार को घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन और टूटे हुए खंभे को ठीक करने के लिए विद्युत कर्मचारी गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों को हटाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया है और मोहल्ले के 10 घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से इसको हटवाने के लिए खर्च भी देने की बात कही है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। मौके पर यामीन, सुरेश, जगबीर, शांति प्रसाद, सोहेल, किशन, नौशाद, आकाश, शहनाज, अभिषेक, फूलमती, बसंती, शाहनवाज, अफसाना, आयुष मौजूद रहे। क्षेत्रीय अवर अभियंता सरोज का कहना है कि लोगों के मकान बनने से पहले हाईटेंशन की लाइन वहां से जा रही थी। यदि ग्रामीणों को यह लाइन हटवानी है तो अपनी बात अधिकारियों से करें। उन्हीं के स्तर से लाइन हटाई जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.