मंगलवार, 24 मई 2022

जर्जर सड़कों के पुनः निर्माण की मांग: मावी

जर्जर सड़कों के पुनः निर्माण की मांग: मावी  

जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी की भेजा पत्र

ईश्वर मावी           
नई दिल्ली/शाहदरा। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अपने जिला पंचायत क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों की जर्जर सड़कों के पुनः निर्माण की मांग करते हुए पत्र लिखा है। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने जिला अधिकारी को भेजे अपने पत्र में कहा है कि लोनी के दर्जनों ग्रामों को दिल्ली से जोड़ने वाली मुख्य टीला मंडोली सेवा धाम रोड बिल्कुल जर्जर हो गई है। सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हल्की-सी बारिश में ही सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं है। 
जबकि आगे बरसात का मौसम आ रहा है। इस समय स्थिति और ज्यादा विकराल हो जाएंगी।उन्होंने यह भी बताया है कि इस सड़क से रोजाना हजारों लोग दिल्ली जाते है। लेकिन अब इस सड़क से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। गहरे गड्ढों की वजह से राहगीर और ग्रामीण रोजाना चोटिल हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत निठोरा के मुख्य रोड, खरखड़ी रेलवे स्टेशन से बागपत को जाने वाली सड़क, ग्राम पंचायत गनोली में स्वामी परमानंद स्कूल वाली सड़क और ग्राम पंचायत निठोरा से ग्राम पंचायत खरखड़ी जाने वाली सड़क को समतल कर उसके पुनः निर्माण की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि खराब सड़को की वजह से जनता में प्रदेश सरकार की छवि भी खराब हो रही है। 
उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण को लेकर वह कई बार लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में रोष पैदा हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल सड़कों के पुनःनिर्माण की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...