शनिवार, 28 मई 2022

राजनाथ ने 'रक्षा संपदा सर्किल' को मंजूरी दीं

राजनाथ ने 'रक्षा संपदा सर्किल' को मंजूरी दीं

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली/देहरादून। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में रक्षा संपदा सर्किल को मंजूरी दे दी है। इसके तहत यहां दो महत्वपूर्ण कार्यालय खुलने जा रहे हैं। मुख्य कार्यालय देहरादून में तथा उसकी शाखा के रूप में उप-कार्यालय रानीखेत में खोला जायेगा। इन कार्यालयों के खुलने से छावनी क्षेत्र के अंतर्गत निवास कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री ने नवीन रक्षा संपदा सर्किल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसकी स्थापना ‘जीवन में सुगमता’ और ‘व्यापार करने में आसानी’ के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है। ज्ञात रहे कि छावनी परिषद रक्षा सम्पदा कार्यालय के अधीन ही आता है, जिसे डीओ भी कहा जाता है। ये कार्यालय वर्तमान में बरेली में है तथा छावनी परिषद के विभिन्न कामों के लिए रानीखेत वासियों को बरेली पर निर्भर रहना पड़ता है। उप कार्यालय के रानीखेत में खुलने से रक्षा सम्पदा संबंधी कई काम, जिसमें दाखिल ख़ारिज, भवनों का नक्शा पास करना जैसे कई काम आसानी से हो जाएंगे।

इसके साथ ही नगर के आस—पास बंद मार्गों को खोलने के संबंध में भी आगे सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है। जिसमें मुख्य रूप से लोअर मॉल रोड की सड़क का चिलियानौला में मिलान होना है। जिसके लिए रक्षा सम्पदा विभाग से अभी तक अनुमति नहीं मिलने से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है। इसके साथ ही नागरिको की अन्य कई छोटी—छोटी समस्याओं का समाधान भी होने की उम्मीद भी बढ़ गयी है।

वहीं, देहरादून में विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए एक नए रक्षा संपदा सर्किल के निर्माण से यहां के निवासियों को रक्षा भूमि प्रबंधन की विभिन्न सेवाओं तक समय पर और त्वरित पहुंच प्राप्त करने में सुविधा होगी। इससे पहले, उत्तराखंड में संपूर्ण रक्षा भूमि और छावनियां उत्तर प्रदेश के मेरठ और बरेली में मुख्यालय वाले दो अलग-अलग रक्षा संपदा सर्किलों के अंतर्गत आती थीं।

इस बड़ी घोषणा के लिए स्थानीय नागरिको ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया है। आभार प्रकट करने वालों में छावनी परिषद् के नामित सदस्य मोहन नेगी, दर्जा राज्य मंत्री ज्योति साह मिश्रा, व्यापारी नेता मनोज अग्रवाल, मनीष चौधरी, राजेंद्र जसवाल, भुवन पपनै, उमेश पाठक, संजय पंत, हर्षवर्धन पंत, सभासद नवल पांडेय, विनोद कुमार, चन्दन भगत, विनोद भार्गव आदि शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...