नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक पुराने खंडहर में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से लाखों रुपये की नकली अंग्रेजी शराब तथा भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के हजारों खाली रैपर तथा अन्य सामान बरामद किया। मौके से पुलिस ने ऑन डिमांड शराब तैयार कर तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय 5 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना सिविल लाइन एवं एसओजी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के एमडीए कार्यालय के पीछे कादिर राणा के बाग के सामने एक पुराने खंडहर में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बंद पुरानी बिल्डिंग में अवैध नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री संचालित होते पाई गई। शराब तैयार कर सरकार को कोरोना के राजस्व का चूना लगाया जा रहा था।
5 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर मौके से किए गिरफ्तार...
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण एवं तसकरी में जुटे 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पांचो बदमाशों की पहचान राजीव गोयल, उज्जवल शर्मा, तरुण कुमार, विक्रांत दुग्गल और मनमोहन सिंह पुत्र कदम सिंह के रूप में हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.